मानसून द्रोणिका (ट्रफ) के उत्तर प्रदेश की ओर खिसकने के साथ बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात का रुख भी उप्र की तरफ हो गया है। मप्र में कोई सिस्टम नहीं होने से बरसात की गतिविधियां कम हो गई हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उप्र में सक्रिय सिस्टम के प्रभाव से उप्र से लगे मप्र के जिलों में कुछ जगह बरसात होगी। शेष स्थानों पर मौसम साफ होने लगेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना ऊपरी हवा का चक्रवात उप्र में सक्रिय हो गया है। उसके प्रभाव से मप्र के रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल क्षेत्र में तो कुछ बरसात हो सकती है लेकिन प्रदेश के शेष स्थानों पर अभी 4-5 दिन तक बरसात का क्रम थमा रहेगा। इस दौरान वातावरण में नमी की मौजूदगी के कारण कहीं-कहीं स्थानीय सिस्टम बनने से गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की स्थिति बन सकती है। मौसम साफ होने से धूप निकलेगी।