अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा की माने तो अगर हालात ऐसे रहे तो 31 मई तक 8 लाख केस जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए यानी हर तीन में केस दोगुने हो रहे हैं.
महाराष्ट्र के बाद अगर कोरोना से सबसे अधिक कोई प्रभावित राज्य है तो वह है गुजरात. गुजरात में अब तक 2600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या अहमदाबाद की है. अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा की माने तो अगर हालात ऐसे रहे तो 31 मई तक 8 लाख केस जाएंगे.
नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा कि हमारे अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए यानी हर तीन में केस दोगुने हो रहे हैं. पहले यह चार दिन था. अगर ऐसा रहा तो 15 मई तक केस 50 हजार और 31 मई तक आठ लाख केस हो जाएंगे.