पाकिस्तान का बार-बार गुणगान कर रहे स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विरोधियों के साथ अपनों के भी निशाने आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने भी जमकर खरीखोटी सुनाई।
पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मलिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिद्धू हमेशा ही प्रवासी पक्षी रहे हैं और अपने ठिकाने बदलते रहे हैं। कांग्रेस में भी अब उनका समय पूरा हो गया है और उनका अगला ठिकाना पाकिस्तान ही है और वह वहीं चले जाए तो बेहतर होगा। सिद्धू खाते तो हमारे देश का है और गुणगान पाक का कर रहे है, जो देशद्रोह है।
मलिक ने कहा कि सिद्धू पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हाथों में खेल रहे हैं। सिद्धू की दुश्मन देश के प्रति हमदर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए।
उधर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सिद्धू की उच्चस्तरीय जांच करवाए। कहीं सिद्धू का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के किसी अधिकारियों से तो नहीं है।
मन्ना ने सिद्धू की ओर से हाल में ही दिए उस बयान पर एतराज जताया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दोबारा पाकिस्तान जाने का मौका मिला तो वह पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ अब जफ्फी और पप्पी दोनों डालकर आएंगे। मन्ना ने कहा कि अगर सिद्धू को दुश्मन देश से इतना ही प्यार है तो वह वहीं जाकर रहें।