दुनिया में कई तरह की परंपराए है। जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते है. आज आपको ऐसी ही एक चीनी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है। जहां कई गांवों में आज भी एक 3000 वर्ष पुरानी परंपरा निभाई जाती है। इस परंपरा का नाम ‘घोस्ट मैरिज’ परंपरा है, जिसके अनुसार अगर किसी अविवाहित लड़के की मौत हो जाती है तो उसे अकेला नहीं दफनाया जाता। दफनाने से पहले किसी महिला डेडबॉडी से उसकी शादी कराई जाती है।
वहीं इन लोगों का कहना है कि गर किसी परिवार मे कुंवारे लड़के की मौत हो जाती है तो उसे कलंक की तरह माना जाता है। मतृक की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए इस रस्म को निभाया जाता है। यह परंपरा खासकर चीन के शांक्सी प्रांत में निभाई जाती है। लेकिन अब बदलते परिवेश मे इस परंपरा को छिपके से निभाया जाता है।