अगर लड़का नहीं हैं शादी शुदा तो उसके मर जाने के बाद महिला की डेडबॉडी से कराई जाती हैं शादी फिर होते हैं साथ दफ़न…

दुनिया में कई तरह की परंपराए है। जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते है. आज आपको ऐसी ही एक चीनी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है। जहां कई गांवों में आज भी एक 3000 वर्ष पुरानी परंपरा निभाई जाती है। इस परंपरा का नाम  ‘घोस्ट मैरिज’ परंपरा है, जिसके अनुसार अगर किसी अविवाहित लड़के की मौत हो जाती है तो उसे अकेला नहीं दफनाया जाता। दफनाने से पहले किसी महिला डेडबॉडी से उसकी शादी कराई जाती है।

उसके बाद दोनों शवों को एक साथ दफनाया जाता है। इस परंपरा को लेकर लोगों का कहना है क यह इसलिए निभाई जाती है क्योंकि कुवांरे मरने वाले लड़कों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है और उनकी आत्मा भटकती रहती है। उनको अकेलापन महसूस नहीं हो इसके लिए उनकी किसी मरी हुई महिला के साथ शादी करवा दी जाती है।

वहीं इन लोगों का कहना है कि गर किसी परिवार मे कुंवारे लड़के की मौत हो जाती है तो उसे कलंक की तरह माना जाता है। मतृक की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए इस रस्म को निभाया जाता है। यह परंपरा खासकर चीन के शांक्सी प्रांत में निभाई जाती है। लेकिन अब बदलते परिवेश मे इस परंपरा को छिपके से निभाया जाता है।

बता दें कि एक परिवार ने अपने बेटे की शादी करवाने के लिए एक अन्य परिवार से 18 लाख रूपये मे उनकी बेटी की डेड बॉडी खरीदी थी। वहीं इस परंपरा के चलते वहां पर लोग डेड बॉडी की तस्करी भी करने लगे है। जहां सामान्यतया महिला डेड बॉडी की कीमत 2 लाख रूपये तक मांगी जाती है। वहीं सरकार की और से इस तरह की परंपराओ पर रोक लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिसके चलते हाल ही में 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com