हर महिला के लिए वह पल सबसे अच्छा होता है, जब वह गर्भवती होती है। महिला की लाइफ में यह पल इतना हसीन होता है, कि पूरा परिवार मिलकर महिला की देखभाल करता है, जिससे नवजात शिशु स्वस्थ रहे।
कुछ स्थिति में ऐसा होता है कि कई बार महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाता। इस कारण महिला और उसके शिशु को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं कि अगर आपको इस तरह के कुछ लक्षण दिखाई दें, एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट जरूर करें।
लगातार काम करने के बाद महिलाओं में थकान होना आम बात है, लेकिन अगर लगातार थकान बनी रहे तो यह प्रेग्नेंसी के लक्षण हो सकते हैं। शरीर में प्रोजेस्टोरोन हार्मोन बनने के कारण शरीर जल्दी थक जाता है।
इसके अलावा प्रेग्नेंसी होने पर मूत्राशय पर दबाव पड़ना या बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह लेकर चेकअप करवाएं।