अधिकारी ने बताया कि यह एसएमएस रिजर्व बैंक के प्रोजेक्ट ‘आरबीआई बोल रहा है’ के तहत भेजा जा रहा है। इसके तहत रिजर्व बैंक ये सुनिश्चित कर रहा है कि आम आदमी के साथ उसके नाम पर धोखाधड़ी न हो।
एसएमएस के साथ एक हेल्पलाइन नंबर 8691960000 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर लोग फर्जी कॉल या ईमेल की सच्चाई जान सकते हैं। इस कॉल से आपको निवेश के सुरक्षित विकल्पों की जानकारी के साथ चिट फंड के जोखिम को लेकर सावधान किया जाएगा।
और आरबीआई की तरहफ से यह पहला और आखिरी एसएमएस नहीं है। आगे भी ऐसे एसएमएस आते रहेंगे, ताकि आप किसी तरह के ठगी का शिकार न हो सकें। इसलिए जब भी आरबीआई का एसएमएस आए तो उसे ध्यान से पढ़ें।
बता दें कि एसएमएस में लिखा है कि बैंक आपसे कोई भी जानकारी, जैसे- बैंक एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम पिन, आधार कार्ड व अन्य जानकार फोन पर नहीं पूछता है। अगर कोई ऐसा फोन करे तो तुंरत इसकी सूचना साइबर क्राइम कार्यालय और बैंक को दें। फोन करने वाले शख्स को कोई भी जानकारी न दें।