नई दिल्ली, अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर किस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, तो हम आपके स्मार्टफोन सेलेक्शन के काम को आसान बना देते हैं। दरअसल आज हम आपके लिए 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं। इन स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। वही फोटो और वीडियोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए देखते इन स्मार्टफोन की डिटेल
Xiaomi Redmi Note 10S
- कीमत – 14,999 रुपये
Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। रेडमी नोट 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 8s 5G
- कीमत – 17,999 रुपये
Realme 8s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। फोन 90.5 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन 90Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। यह दुनिया का पहला Dimensity 810 5G प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। Realme 8s 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 33W Dart फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पोर्टेट मोड और मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा सेटअप दिया गया है।
Moto G60
- कीमत – 14,999 रुपये
Moto G60 में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्राइड 11 आधारित स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है। मोटो जी60 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo Y33s
- कीमत – 17,990 रुपये
Vivo Y33s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ in-cell की डिस्प्ले दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2408*1080 पिक्सल है। फोन बिल्ड-इन लाइट फिल्टर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y33s स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर काम करेगा। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। फोन 2MP सुपर मैक्रो कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F41
- कीमत – 17,990 रुपये
Samsung Galaxy F41 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें Exynos 9611 चिपसेट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।