घूमना-फिरना भला किसे अच्छा नहीं लगता। कई लोगों को तो घूमने का नशा सा होता है। घुमक्कड़ी उनके लिए जुनून की तरह होती है। पर बात फिर वहीं आकर अटक जाती है कि केवल घूमते ही रहे तो करियर का क्या होगा? घुमक्कड़ी को ही करियर बना लिया जाए तो कैसा रहेगा! हां, क्यों नहीं, ऐसा संभव है, क्योंकि समय बदलने के साथ अब घूमने और घुमाने का शौक टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस में बदल गया। आप ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं, जिसके जरिए घूमते और घुमाते ढेर सारे पैसे कमाए जा सकें।
आज के डिजिटल युग में ट्रैवल ब्लॉगिंग बहुत ही आसान प्रोफेशन हो गया है। आप इसमें कहीं भी किसी भी समय काम कर सकते हैं। ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों के लिए यह बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। फुल टाइम ट्रैवल ब्लॉगिंग तो करना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आप चाहें तो सप्ताह में एक या दो ब्लॉग लिख दें। ऐसा करना आपके लिए बहुत आसान होगा। अगर आप ट्रैवलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप इसे एक बार ट्राई जरूर करें।
बहुत बार ऐसा भी होता है जब आप ट्रैवलिंग कर रहे होते हैं उस समय आपको लगता है कि काश कोई टूर गाइड होता तो आपको यहां कि हर चीजों के बारे में खुलकर बता पाता। अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो टूर गाइड की जॉब आप अच्छे से कर सकते हैं। टूर गाइड की जॉब बहुत मजेदार होती है। यहां आप नए-नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें रोमांचक कहानियां सुनाते हैं।
कुछ टूर गाइड फ्रीलांस काम करते हैं लेकिन अधिकतर गाइड किसी न किसी कंपनी के साथ जुड़े रहते हैं। अगर आपको नए-नए लोगों से मिलना और दोस्ती करना पसंद है तो आप इस नौकरी के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
अगर आपको घूमने का शौक है तो आप अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए फ्लाइट अटैंडेंट बनकर पूरा कर सकते हैं। इसमें आपको पूरी दुनिया घूमने को घूमने का मौका मिलता है और सेलरी भी मोटी मिलती है।