झाड़ू तो हर किसी के घर में होती है जो सफाई के काम आती है। पर क्या आप जानते हैं कि झाड़ू, सफाई करने के अलावा हमारे घर में धन की बरक्क़त के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। वैसे आप लोगों ने अपने बड़े-बुजुर्गों को कई बार ये कहते हुए सुना होगा कि ” झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए ” दरअसल, इसका कनेंक्शन वास्तु से जुड़ा होता है. इसलिए आज हम आपको झाड़ू से संबंधित कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं जो आपके घर की आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि झाड़ू से सफाई करने के पीछे भी गहरा राज है माना जाता है की मां लक्ष्मी का आगमन वहीं होता है जहां स्वच्छता होती है और घर से बुरे प्रभाव हट जाते हैं.
राशिफल 30 अगस्त 2017, इन 3 राशियों के लिए आज का दिन है सबसे खास…
झाड़ू घर की सफाई के साथ साथ घर की दरिद्रता को मिटाकर सुख-समृद्धि लाती है लेकिन इसके पीछे भी एक राज है. अगर आप अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगते हैं तो सारे दोष आप पर ही आ जाएंगे और उस रात को लगाई झाड़ू के साथ ही आपकी घर की लक्ष्मी भी चली जाएंगी.