जब कोई महिला विधवा हो जाती है तो उसको समाज में रहने के लिए बड़ी परेशानियों को उठाना पड़ता है. यदि किसी महिला के बच्चे होते हैं तो अपना और बच्चों का पेट भरना बड़ा मुश्किल होता है. पुराने समय में तो विधवा को बुरी नजरों से भी देखा जाता था. लेकिन समाज सुधारको के प्रयासों के बाद विधवा विवाह को स्वीकार किया गया. अब यदि किसी महिला के पति की मृत्यु के बाद महिला दूसरा विवाह करना चाहती है तो कर सकती है. सरकार भी विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य कर रही हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि जो व्यक्ति विधवा से विवाह करेगा. उसे मुख्यमंत्री की तरफ से 200000 रूपए दिए जाएंगे.यह रुपए सरकार की कल्याणी योजना के द्वारा दिए जाएंगे.
डाक्टर भी हो गए हैरान, आखिर ऐसा क्या हैं जो इस महिला के पीठ के नीचे पनप रहा था..
इन पैसों से विधवा को लाभ मिलेगा और वह अपना जीवन दोबारा से शुरू कर सकेगी.सरकार की इस योजना का उद्देश्य समाज में विधवाओं को सम्मान दिलाना है. आप सभी लोग इस योजना में बढ़ चढ़कर भाग लें जिससे समाज में परिवर्तन आए.