मेष- इस राशि के लोगों को सबसे अधिक गुस्सा आता है। ये छोटी से छोटी बात को लेकर भी भड़क जाते हैं। इसलिए एेसे लोगों को क्रोध के समय अकेला छोड़ना ही बेहतर होता है।
वृष- यह लोग गुस्सा आने पर किसी की भी बात को नहीं सुनते, इसिलए इस टाईम पर इनसे बात करना ठीक नहीं होता।
मिथुन- ये लोग बड़े स्थिर स्वभाव के होते हैं। इनको जल्दी गुस्सा नहीं आता और अगर आ भी जाए तो जल्दी शांत हो जाता है।
कर्क- इन जातकों को कभी भी गुस्से में नहीं बुलाना चाहिए, वरना खुद के लिए ही हानिकारक हो सकता है।
सिंह- इन राशि वालों को हद से भी ज्यादा गुस्सा का आता है। यह अपना क्रोध जाहिर करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए बेहतर होता है कि इनसे ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखें।
कन्या- इस राशि के लोग छोटी-छोटी बातों का बुरा मान लेते हैं। एेसे लोग गुस्से में भी भावुक हो जाते हैं लेकिन इनके अंदर गुस्सा भी उतना ही होता है।
तुला- इस राशि के जातकों को बहुत गुस्सा आता है, लेकिन वे इसे बाख़ूबी शांत करना भी जानते हैं। इनका स्वभाव मज़बूती वाला होता है।
वृश्चिक- इस राशि के लोग गुस्सा तो करते हैं लेकिन जाहिर नहीं होने देते। यह अपना गुस्सा अपने आप ही खत्म कर लेते हैं।
धनु- यह अपने गुस्से में अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे सामने वाले के साथ रिश्तों में दरार पड़ जाती है।
मकर- इस राशि के लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्से आ जाता है। कईं बार यह गुस्से में आकर अपने जीवन के बहुत बड़े फैसले ले लेते हैं।
कुंभ- इस राशि के जातक जल्द अपना गुस्सा शो नहीं करते। ये क्रोधित होने पर अपने आप को एकांत में छिपा लेते हैं। शांत होने के बाद ही सब के समक्ष आते हैं।
मीन- गुस्सा होने पर यह खुद को असहाय महसूस करते हैं। इसलिए ये लोग जल्दी सबको माफ़ कर देते हैं।