अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े

कई लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए काफी समझ और अनुभव की जरूरत होती है. लोग शेयर मार्केट से खूब कमाई करते हैं. लेकिन यहां जोखिम भी काफी रहता है. आमतौर पर लोग ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जो काफी पॉपुलर होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को 35,609% का रिटर्न दिया है.

35,609% का दिया रिटर्न

हम बात कर रहे हैं, सीपीवीसी पाइप बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) के शेयरों की. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर ने बाजार में डेब्यू करने के बाद अब तक पोजीशनल निवेशकों को 35,609% का रिटर्न दिया है. वहीं अब कंपनी ने 175% के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने महज 5.57 रुपये के शेयर से स्टॉक मार्केट में कदम रखा था, वहीं आज की तारीख में ये शेयर करीब 2000 रुपये तक पहुंच चुका है.

डिविडेंड देने की सिफारिश की

एस्ट्रल लिमिटेड ने बताया है कि कंपनी की तरफ से 2021-22 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.75 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है. ये डिविडेंड करीब 175% है. 5 सितंबर को कंपनी कू 5वीं एनुअल जनरल मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद शेयरधारकों को ये डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 22 अगस्त 2022 को रिकार्ड डेट रखा है.

ऐसे बढ़े शेयरों में आया उछाल

आपको बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी के शेयर 1.31% की उछाल के साथ शुक्रवार को 1989 रुपये पर बंद हुए. साल 2007 में जब कंपनी ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया था तब इसके एक शेयर की कीमत केवल 5.57 रुपये थी. अब ये शेयर 1989 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी अब तक कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 35,609.16% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 40,076.74 करोड़ रुपये का है. पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 16.95% की तेजी आई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com