प्यार का इजहार करने के यूं तो बहुत तरीके है. इसके बाद भी लोग प्यार का इजहार करने से घबरा जाते है. आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो कुछ प्यार भरे इशारे आपके पार्टनर का दिल और प्यार जीत सकते है. आंखों के जरिये भी आप अपने साथी को अपने दिल की बात बता सकते है.
यदि एक बार आपने अपने पार्टनर से आई कॉन्टेक्ट कर लिया तो निश्चित तौर पर आप अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे. सामान्य तौर पर बॉडी लैंग्वेज के जरिये जो बात कही जा सकती है वह किसी और तरीके से नहीं हो सकती है. जब भी आप कुछ कहना चाहे मगर कुछ न सूझे तो उसका बेहतर तरीका ये है कि अपने साथी को स्पेशल महसूस करवाइए.
आप अपने पार्टनर को अपने मन की कोई बात बताना चाहे तो ऐसी स्थिति में उनको किसी प्यार के नाम से बुलाइए. आपके पुकारने का तरीका ऐसा हो कि पार्टनर खुद-ब-खुद बात समझ जाए.