अगर आप बन चुके हैं बाप तो फ़ोन में न रखिये ये एप्पस

स्मार्ट फ़ोन के आदी सभी लोग इतने हो गये है कि इसके बिना जीने की कल्पना भी नही कर सकता। आजकल हर छोटे बच्चे के पास स्मार्ट फ़ोन है। स्मार्टफोन पर बढ़ती डिपेंडेंसी के कारण अब 10 साल के बच्चे के हाथ में भी पेरेंट्स स्मार्टफोन पकड़ा देते हैं। भले ही वो उनके लिए घातक हो। और वो लोग फ़ोन का कैसे इस्तेमाल करते हैं ये उन्हें नही पता होता। बाजार में ऐसे बहुत से एप हैं जो बच्चों को यूज़ नही करना चाहिए। उनमे ही कुछ ऐसे एप्पस हैं जो एडल्ट्स के लिए हैं। ऐसे ही हम आपको कुछ खतरनाक और कॉमन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आप बन चुके हैं बाप तो फ़ोन में न रखिये ये एप्पस

* Skout – ये ऐप फ्लर्ट करने के लिए बनाया गया है। लोगों को आस-पास के एरिया में वैलिड डेट होती है तो आपके पास नोटिफिकेशन आता है और इसके बाद प्वाइंट्स देकर उस इंसान की डिटेल्स लेनी होती है। इस ऐप में भी ऐज वैरिफिकेशन नहीं है।

* MeetMe – बाकी सोशल डेटिंग ऐप की तरह ही ये ऐप भी आपके लिए डेटिंग पार्टनर ढूंढता है। इस ऐप की मदद से बच्चे भी डेटिंग कर सकते हैं।

* Nude It app – इससे आप अपने दोस्तों को न्यूड देख सकते हैं, लेकिन असल में इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ जोक के लिए किया जाता है।

* Sex Drive app – ये पेड ऐप एक खास टोन में आपको मैसेज सुनाता है जो आपकी सेक्स लाइफ बेहतर करने के फॉर्मुले बताता है।

* Top Off Adult स्टार्स – ये ऐप एडल्ट स्टार के फोटोज और वीडियोज दिखाता है। ये कॉपीराइट ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com