शुद्ध और बिना गर्म किया शहद यौन उत्तेजना बढाता है क्योंकि इसमें अनेक पदार्थ जैसे, जिंक, विटामिन ई आदि होता है। जो कि पौरूष और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। इसके अलावा, रात को रोज सोते वक्त शहद पिसा लहसुन एक साथ मिक्स कर के खाना चाहिये, क्योंकि यह एक आपके सेक्जुअल स्टैमिना और प्लेजर को बढ़ा देगा। इसके अलावा शहद और दालचीनी भी बाझपन, गठिया, बाल झड़ना, दांतदर्द, कफ, पेट की खराबी, वेट लॉस और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है।
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए ज़रूरी सामग्री
500 ग्राम लहसुन – Garlic
एक किलो शहद – Honey
लहसुन और शहद को बनाने की विधि –
सबसे पहले लहसुन को छील कर अच्छे से पीस लीजिये, चटनी सी बना लीजिये और फिर इसको एक कांच की शीशी में डालकर इसको शहद से भर दीजिये, अभी इस शीशी को किसी बंद जगह जसे डिब्बे या गेंहू की बोरी में दबा कर रख दीजिये. अगर गेंहू की बोरी ना हो तो घर में आटे के पीपे में रख दीजिये. एक महीने के बाद इसको निकालिए. आपकी दवा तैयार है.
लहसुन और शहद के सेवन की विधि –
सुबह और शाम को लहसुन शहद का ये मिश्रण 15 ग्राम खाकर ऊपर से गर्म दूध पी लीजिये. गर्मियों में 5 ग्राम अर्थात 1 चम्मच और सर्दियों में इसको 3 चम्मच तक खाइए, शुगर के मरीज भी इसको खा सकते हैं. इस के नियमित सेवन से बलवीर्य खूब बढ़ता है. इंसान अति बलशाली हो उठता है.और घोड़े जैसी शक्ति उत्पन्न हो जाती है.
50 ग्राम लहसुन को देशी घी में तलकर प्रतिदिन खाने से नपुंसकता नष्ट होती है, कामशक्ति बढती है.
प्रातः 5 कली लहसुन खा कर ऊपर से गर्म दूध पीने से बलवीर्य बहुत बढ़ता है, और अत्यंत शक्ति मिलती है, यह प्रयोग पूरी सर्दियाँ करें.
संभोग के दौरान वीर्य को रोकने के घरेलू उपाय…
लहसुन और शहद के सेवन में सावधानी –
लहसुन गर्म होता है, अधिक लहसुन और शहद के सेवन सीने में जलन हो सकती है, इसलिए अपनी प्रकृति के अनुरूप ही इसका सेवन करना चाहिए. खाली पेट खाने से अगर आपको जलन महसूस हो तो आप इसको खाने के एक घंटे के बाद लीजिये अगर ऐसा कोई साइड effect दिखे तो शुरू में थोडा शुरू कर के फिर धीरे धीरे इसको बढ़ाएं.