अगर आप के बॉयफ्रेंड को लड़कियां ताड़ने की आदत हैं तो ऐसे पहचाने

आप जब भी प्‍यार में होते हैं तो उस हमसफ़र के साथ कुछ लम्‍हे अकेले बिताने का मज़ा ही कुछ और होता हैं।
लेकिन आपका दिल तब टूट जाता हैं। जब आपको पता चलता है कि आपका प्रेमी, वूमनाइज़र है और उसकी औरतों में ख़ासी दिलचस्‍पी हैं। इससे अच्‍छा है कि आप पहले ही परख लें कि आप जिससे प्‍यार करने लगी हैं। वो उस प्‍यार के लायक है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि वो वूमनाइज़र हो और उसे हर पल किसी न किसी औरत को ताड़ने या डेट करने की आदत हो। अगर आपका ब्‍यॉवफ्रैंड, वूमनाइज़र हैं। तो आप उसे इन तरीकों से आसानी से पहचान सकती।

1. उसकी छवि – सबसे पहले आपको पता करना होगा कि वर्कप्‍लेस और उसके फ्रैंड्स के बीच उसी छवि कैसी हैं।अगर आपको उसे लेकर कोई जानकारी मिलती हैं। तो उसे हल्‍के में न लें और पूरी बात का पता लगाएं।

2. डेटिंग स्‍पीड – अभी आपको मिले हुए एक महीना ही हुआ हैं।और आप दो से तीन डेट कर चुके हैं और वह आपके हर दिन मिलने की जिद्द करने लगा हैं। कहीं उसकी स्‍पीड डिच करने में भी इतनी ही न हो। वूमनाइज़र लड़के, तेजी से आगे बढ़ने में विश्‍वास रखते हैं क्‍योंकि उनहें हर पल कुछ नया चाहिए होता हैं।

3. बहुत ज्‍यादा रोमेंटिक होना – अगर आपका बहुत ज्‍यादा हर पल रोमेंटिक रहता हैं। तो आपको एलर्ट होकर उसकी पड़ताल करनी चाहिए। ह़द से ज्‍यादा रोमेंस भी किसी खतरे की ओर आंशका जताता हैं। वूमनाइज़र लड़कों में ये सबसे खास क्‍वालिटी हैं। जिससे कोई लड़की उन पर श़क नहीं कर पाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com