मेथी के छोटे-छोटे दाने स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आपकी स्किन रफ एंड डल है साथ ही चेहरे पर चमक भी नहीं तो आपको जरूर मेथी से बने इस फेस पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

मेथी का सेवन जहां शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है वहीं इसके छोटे-छोटे दाने त्वचा पर भी जादुई असर दिखाते हैं। चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ दाग-धब्बे दूर करने में, इसके अलावा कील-मुंहासे दूर करने तक में मेथी से बना फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है। तो अगर आपको भी बढ़ानी है चेहरे की चमक और रहना है बेदाग, तो मेथी से बने इन फेस पैक को करें ट्राय।
मेथी और शहद का फेस पैक
सामग्री– 1 टेबलस्पून ताजी मेथी का जूस, 1 टेबस्पून शहद
विधि
– एक बोल में जूस और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
– चेहरे-गर्दन पर इसे लगाएं और सूखने पर धो लें।
– हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।
– जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा।
मेथी और दही का फेस पैक
सामग्री– 2 चम्मच मेथी, 1 चम्मच दही, 1/2 हल्दी पाउडर, 1 चम्मच हल्दी
विधि
– इस पैक को बनाने के लिए मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीस कर पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट में हल्दी और दही मिलाएं।
– इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5-10 मिनट रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
– इस पैक से स्किन की रंगत निखरती है साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
मेथी और हल्दी का फेस पैक
सामग्री– 1 बड़ी चम्मच मेथी दाना, 4 चम्मच गुलाबजल, 2 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस
विधि
– इस पैक को बनाने के लिए भी मेथी के बीजों को आधा घंटे के लिए पानी में भिगोना पड़ेगा। उसके बाद इन बीजों का पीसकर पेस्ट बना लें।
– अब इस पेस्ट में बाकी सारी सामग्री मिला लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट लगाकर रखें।
– पैक को पूरा सुखाने की जरूरत नहीं, हल्का सा गीला रहे, तभी हल्का मसाज करते हुए नॉर्मल पानी से धो लें। ये पैक स्किन को चमकाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर करने में भी बेहद फायदेमंद है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal