सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष कुंडली और हस्तरेखा देखकर व्यक्ति के भविष्य की गणना करते हैं। इससे व्यक्ति के करियर, कारोबार, प्यार, विवाह, संतान, धन और जीवन की पूरी जानकारी मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में सूर्य मजबूत रहने से सरकारी नौकरी की संभावना अधिक रहती है। वहीं, हथेली में भाग्य रेखा समेत कई निशान सरकारी नौकरी मिलने के संकेत होते हैं। अगर आपकी हथेली में भी ये रेखाएं और निशान हैं, तो आपको सरकारी नौकरी जरूर मिलेगी। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
– हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में बुध पर्वत उभरा होता है। ऐसे लोग बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं। साथ ही कारोबार में भी ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। अगर आपकी हथेली में भी बुध पर्वत उभरा है, तो बैंकिंग सेक्टर की तैयारी करें।
– हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो हथेली में सूर्य पर्वत का उभरा होना बेहद शुभ होता है। जिन लोगों की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा होता है। वे डॉक्टर बनते हैं। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें मेडिकल सेक्टर में सरकारी नौकरी मिलती है।
– हस्त रेखा शास्त्र में निहित है कि जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत उभरा रहता है। ऐसे लोग कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बेहतर काम करते हैं। अगर आपकी हथेली में भी शनि पर्वत उभरा है, तो सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं।
-जिन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत उठा होता है। ऐसे लोग मैनेजमेंट, मेडिकल, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर करते हैं। ऐसे लोगों को मेडिकल सेक्टर में सरकारी नौकरी मिलती है।
सरकारी नौकरी के उपाय
-ज्योतिषियों की मानें तो सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कुंडली में सूर्य और गुरु का मजबूत रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना जल में लाल रंग मिलाकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। साथ ही मंगलवार का व्रत करें और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। साथ ही मंगलवार का व्रत करें और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत है। इससे सरकारी नौकरी प्राप्ति के भी प्रबल योग बनते हैं।