अगर आपकी भी बांह पर हैं तिल तो बन सकती हैं कैंसर की वजह …

इससे पहले कि आप लेख को आगे पढ़ें, सबसे पहले आप अपनी बांह को अच्छे से चेक कर लीजिए। मनुष्य के शरीर पर कई तिल या मस्से का होना आम बात है लेकिन अगर आपकी बांह पर 11 या उससे ज्यादा तिल हैं तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से चेक-अप करवा लेना चाहिए।

हाल ही में हुए अध्ययन की मानें तो जिन लोगों की बांह पर ग्यारह या उससे अधिक संख्यामें तिल हो ते हैं उन्हें गंभीर किस्म का कैंसर होने की संभावना होती है।

ब्रिटेन की पत्रिका “डर्माटोलॉजी” में प्रकाशित यह अध्ययन करीब 300 जुड़वा महिलाओं को केन्द्र में रखकर उन पर करीब 8 साल तक अध्ययन किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिल और मस्सों के विषय में जानकारी एकत्रित की गई।

किंग्स कॉलेज, लंदन के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को अंजाम दिया और यह पता लगाया कि जिन महिलाओं की बांह पर 11 से ज्यादा तिल होते हैं उनके मेलेनोमा कैंसर की चपेट में आने का खतरा ज्यादा रहता है।

मुख्य शोधकर्ता और “ट्विन रिसर्च एंड जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी” के लेखक सिमोन रिबेरा का कहना है कि इस अध्ययन की सहायता से शुरुआती स्टेज पर ही कैंसर का पता लगाया जा सकेगा साथ ही महिलाओं को होने वाले स्तन कैंसर जैसे गंभीर खतरे की भी पहचान की जा सकती है। 

इसके अलावा इस अध्ययन में 400 पुरुषों और महिलाओं के समूह का भी अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में त्वचा के कैंसर की पहचान और जल्दी उसे पहचानने के लिए तरीकों को जांचा गया।

इस अध्ययन में यह बात सामने आई कि अगर महिला की दाईं बांह पर सात तिल हैं तो उसके त्वचा कैंसर से पीड़ित होने की आशंका रहती है, अगर उसके पूरे शरीर में 50 तिल हैं तो यह खतरा नौ गुणा तक बढ़ जाता है।

इसके अलावा अगर दाईं बांह पर ग्यारह तिल और पूरे शरीर पर सौ से ज्यादा तिल होने पर मेलेनोमा का खतरा बढ़ जाता है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में प्रतिवर्ष करीब 13,000 लोग मेलेनोमा से प्रभावित होते हैं। लेकिन फिर भी लंदन के कैंसर रिसर्च सेंटर के हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजर डॉ. क्लेयर का कहना है कि बांहों पर ज्यादा तिल होना ही मेलेनोमा की पहचान नहीं है, यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है। खासकर महिलाओं को पैर और पुरुष को शरीर के निचले हिस्से में इसके होने का खतरा ज्यादा रहता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com