अक्षय तृतीया पर सात मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हिमालय की चारधाम यात्रा आरंभ हो जाएगी। हालांकि, अभी फोटो मीट्रिक पंजीकरण कार्यालय नहीं खुला है, बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु ऐसे हैं जो अभी से पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। सोमवार को तीन श्रद्धालु पंजीकरण कार्यालय बंद मिलने के बाद पैदल ही केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।
इस वर्ष भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के फोटो मीट्रिक पंजीकरण की जिम्मेदारी त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम को सौंपी गई है। एजेंसी का कार्यालय एक सप्ताह बाद काम करना शुरू करेगा। लेकिन, पैदल यात्री अभी से ऋषिकेश पहुंचने लगे हैं। सोमवार को तीन यात्री ऋषिकेश पहुंचे, लेकिन बस टर्मिनल कपांउंड स्थित फोटो मीट्रिक पंजीकरण केंद्र पर ताले लटके हुए थे। ऐसे में संयुक्त रोटेशन के कर्मचारी आशुतोष तिवारी ने इन यात्रियों को यात्री संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। यात्रियों योगी बाबा नौमीनाथ निवासी संगरूर (पंजाब), रमेश व पिरोथ सिंह निवासी खंडवा (मध्य प्रदेश) ने बताया कि वे ऋषिकेश से पैदल यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। दस दिन बाद वह केदारनाथ पहुंच जाएंगे। विदित हो कि नौ मई को केदारनाथ और दस मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं।