अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ की पकड़ अब बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी पड़ने लगी है। फ़िल्म ने तीसरे वीकेंड में 8 करोड़ से ज़्यादा जमा किये हैं। तानाजी- अनसंग वॉरियर और छपाक की रिलीज़ के चलते स्क्रींस घटने से भी गुड न्यूज़ के कलेक्शंस प्रभावित हुए हैं। हालांकि फ़िल्म अब तक 190 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी है और सेफ़ ज़ोन में पहुंच चुकी है।

पिछले साल 27 दिसम्बर को रिलीज़ हुई गुड न्यूज़ का 10 जनवरी को तीसरा हफ़्ता शुरू हो गया है। फ़िल्म ने तीसरे शुक्रवार को 2.07 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को 3.06 करोड़ बटोरे।
रविवार को फ़िल्म 3.60 करोड़ बटोरेने में कामयाब रही। इसके साथ 17 दिनों में गुड न्यूज़ का नेट कलेक्शन 190.09 करोड़ हो चुका है। गुड न्यूज़ की 200 करोड़ के पड़ाव की तरफ़ रेस जारी है। हालांकि रफ़्तार धीमी होने से इसमें वक़्त लग सकता है। 200 करोड़ तक पहुंचने में गुड न्यूज़ को अब 9.91 करोड़ और चाहिए। सोमवार को लोहिड़ी की छुट्टी होने की वजह से फ़िल्म के कलेक्शंस में उछाल आने की उम्मीद है।
गुड न्यूज़ ने 17.56 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में 64.99 करोड़ जमा किये थे। पहले हफ़्ते में 127.90 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म को 53.46 करोड़ की कमाई हुई थी।
2018 में अक्षय कुमार की गुड न्यूज़ चौथी रिलीज़ थी। इससे पहले आयीं उनकी केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थीं और अब गुड न्यूज़ भी हिट हो गयी है। 2019, अक्षय के लिए बेहतरीन साल रहा है। इतनी कामयाब उन्हें इससे पहले नहीं मिली। इस बीच अक्षय ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोहड़ी की बधाई दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal