अभिनेता अक्षय कुमार जो के अभी तो अपनी फिल्मो के चलते आजकल खासा व्यस्त चल रहे है. तथा अब एक बार फिर से अक्षय अपनी पूर्व की फिल्म ‘नाम शबाना’ के बाद अपनी आगामी फिल्मो में बीजी चल रहे है. अक्षय कुमार जो के देखा जाए तो काफी चुलबुले टाइप के है. उनके बेटे जिनका नाम है आरव जो के काफी बढ़े भी हो चुके है.
‘भाभीजी घर पर हैं’ शो की अनीता भाभी ने किया बड़ा खुलासा
वह भी अब अपने पिता की ही तरह उनके लाइन पर चलते हुए हमे नजर आ रहे है. जी हाँ, आपको बता दे की पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जब अक्षय कुमार का बेटा आरव अपनी इस खास दोस्त के साथ कैमरे में क़ैद हुआ है. ताज़ा तस्वीरें उस वक़्त की हैं जब आरव अपने इस खास दोस्त के साथ सिनेमा देखकर हॉल से बाहर निकल रहे हैं.
मौनी रॉय ने छोड़ा ‘नागिन 2’, एकता कपूर को नए चेहरे की तलाश
ब्लू जैकेट में आप आरव को देख सकते हैं तो वहीं उनके साथ उनकी खास दोस्त हाथ में पिंक पर्स लिए दिख रही हैं. ऐसे में वह अपने चेहरे को भी छुपाते हुए नजर आ रही है लेकिन फिर भी वह आखिरकार कैमरे के फलेश में चमक ही जाती है. आप भी देखिये अक्षय के बेटे आरव का यह रंगीला अंदाज. बहरहाल अभी तो आरव के पिता अक्षय अपनी फिल्मे ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमेन’ व रजनीकांत संग 2.0 के चलते सुर्खियों में चल रहे है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal