अक्षय और सलमान में मनमुटाव
अक्षय और सलमान में मनमुटाव

अक्षय और सलमान में मनमुटाव

गोवा फिल्म फेस्टिवल में अक्षय और सलमान का मनमुटाव फिर सामने आया. दोनों स्टार आमतोर पर सार्वजनिक समारोहों के दौरान आपसी मनमुटाव को नकारते रहे है. लेकिन पुरानी रंजिशे रह-रह के दोनों के बिच आ ही जाती है. सलमान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी इस की जड़ है. जब उन्होंने सलमान के यहाँ काम छोड़ कर अक्षय के साथ काम शुरू किया. रेशमा ने उस समय कई प्रोजेक्ट अक्षय को दिलवाने में मदद की वही बिग बोस का होस्ट अक्षय को बनाने की कवायद भी पुरजोर की.

अक्षय और सलमान में मनमुटाव

वैसे फ़िल्मी जगत में दो स्टार के बीच मनमुटाव की बात नई नहीं है. दोनों सितारे कई बार मंच सांझा कर चुके है. रेशमा के अक्षय के साथ जाने से पहले दोनों के बीच रिश्ते भी ठीक थे. मगर इस घटना के बाद चीजे बदल गई. सलमान ने गोवा फील फेस्टिवल के दौरान अक्षय की और  से जिस तरह से मुँह फ़ैऱा वो वहां मौजूद ज्यादातर लोगों ने नोटिस किया. 

अपने दोस्ताना अंदाज़ और बड़े दिल के लिए मशहुर भाईजान सलमान खान इंडस्ट्रीज के उन लोगों में शुमार है जो यारो के यार वाली इमेज रखते है. ऐसे में अक्षय से दुरिया अक्षय के लिए कई मोको पर असहजता का कारण भी बनी है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com