अंधा गांव: कुछ भी नजर नहीं आता है, यहां इंसान तो क्या पशु-पक्षियों को भी…

इन धरती पर कई रहस्यमयी जगह है। जिनके बारे में सुनकर दिल दहल जाता है। धरती पर एक ऐसा गांव भी मौजूद है जहां रहने वाले इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक सब अंधे ही हैं और ये गांव आपको बड़ा रहस्यमयी भी लगेगा। 
अँधा है ये गांव-  इसी के कारण यहां रहने वाले पक्षी उड़ तक भी नहीं पाते हैं और वह जब कभी उड़ान भरने की कोशिश भी करते हैं तो पेड़ों से टकरा कर वे गिर ही जाते हैं और वहीं पशुओं की भी हालत कुछ ऐसी ही नजर आती है। वे अपना खाना ही नहीं तलाश पाते हैं। यहां लोगों की आंखें तो हैं लेकिन वे सबकुछ देख नहीं पाते हैं। ‘टिल्टेपक’ नामक इस गांव में जोपोटेक जनजाती के लोग बसते हैं और वे कहते हैं कि यहां जन्म के समय बच्चे एकदम ठीक होते हैं मगर कुछ दिनों बाद ही वे दृष्टिहीन हो जाते हैं, उन्हें किसी भी तरह से कुछ नजर नही आता है।
इस गांव में किसी भी झोपड़ी में आपको एक भी खिड़की देखने को नहीं मिलेगी और गांव में तकरीबन 70 झोपड़ियां हैं। वहीं इनकी दुनिया अजीबोगरीब बातों से भरी है, फिर चाहें आप इनके खानपान या रहन-सहन को ले लें। जोपोटेक जाति के लगभग 300 रेड इंडियन रहते हैं, इतना ही नहीं यहां पर गरीबी इस कदर है कि जीवन में इस कमी के चलते यहां लोग पत्थरों पर विश्राम करते हुए पाए जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com