अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महंगा हुआ कच्चा तेल

कल ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जिसके बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अपडेट कर दिया है। ऐसे में अगर आप आज वीकेंड का प्लान कर कहीं घूमने जा रहे हैं तो उससे पहले यह पता कर लीजिए आपके शहर में क्या है तेल की कीमत। पढ़िए पूरी खबर।

कल अतंरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड कल 0.77 प्रतिशत चढ़कर 78.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। जिसके बाद प्रतिदिन की तरह आज देश की तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत तय कर दी है।

ऐसे में आगर आप आज वीकेंड पे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों को स्थिर रखा है। जानिए क्या है कीमत।

किस शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत?
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

शहरपेट्रोल (कीमत प्रति लीटर)डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नई दिल्ली96.7289.62
नोएडा96.5989.76
गुरुग्राम96.9789.84
पटना107.5994.36
चैन्नई102.7494.33
तिरुवनंतपुरम109.42 98.24
भुवनेश्वर103.0494.61
लखनऊ96.4889.67
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
बेंगलुरु101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद 109.6697.82
जयपुर108.4893.72

1 बैरल में कितना कच्चा तेल होता है?
आयातीत कच्चे तेल के 1 बैरल में करीब 159 लीटर कच्चा तेल होता है। देश में मौजूद ऑयल रिफाइनरी इस कच्चे तेल से पेट्रोल और डीजल निकालती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com