अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को कोरोना के संक्रमण के छह नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया, “पिछले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के संक्रमण के छह नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है। वहीं, 182 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।” यहां अभी तक कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
देश में 14 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 14 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान, अब तक सबसे ज्यादा 49,931 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 708 लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं, पांच लाख 15 हजार 472 सैंपल टेस्ट हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के 14 लाख 35 हजार 453 मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार लाख 85 हजार 114 एक्टिव केस हैं। वहीं, नौ लाख 17 हजार 568 मरीज ठीक हो गए हैं और 32 हजार 771 मरीजों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना के एक करोड़ 68 लाख छह हजार 803 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।