जरुरी काम ख़त्म कर रात के समय बाइक से अपने घर लौट रहे देवर भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई. देवर भाभी की बाइक रॉंग साइड पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज़ कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस को फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
मिली जानकारी के मुताबिक संजय कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय देवर और 28 वर्षीय उसकी भाभी दोनों किसी काम से बापूधाम गए हुए थे. रविवार रात तक़रीबन 11 बजे घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. रस्ते में एक ट्रक रॉंग साइड पर खड़ा था. अँधेरा होने की वजह से बाइक, ट्रक से जा टकराई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए है. प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि दोनों के सिर में गंभीर चोंट लगी है जिसकी वजह से मौत हुई. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.