होली के सीजन में तेल कंपनयों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर 86.50 रुपये, 19 किग्रा का कॉमर्शियल सिलेंडर 149.50 रुपये जबकि 5 किग्रा का नॉन सब्सिडी सिलेंडर 30.50 रुपये महंगा हो गया है।
FD करवाकर आप भी बचा सकते हैं अपना इनकम टैक्स
14 किग्रा वाला सिलेंडर 691 के बजाय 777 रुपये में, 19 किग्रा का सिलेंडर 1330 के बजाय 1479.50 रुपये और 5 किग्रा वाला सिलेंडर 252 के बजाय 282 रुपये में मिलेगा।
हालांकि, खाते में आने वाली सब्सिडी की रकम भी 254.20 से बढ़कर 340.57 रुपये हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal