हुमा कुरेशी के भारत के साथ साथ पाकिस्तान से भी बहुत करीबी के नाते है । हुमा कुरेशी कि आने वाली फिल्म “पार्टीशन 1947” जो कि भारत पाकिस्तान के हुए बटवारे पर बनी है।
“पार्टीशन 1947” में हुमा कुरेशी एक मुख्य किरदार निभा रही है और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए अम्रतसर पहुची हुमा कुरेशी और फिल्म से जुड़े अन्य लोग भी इनके साथ गोल्डन टेम्पल भी पहुचे जहा उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर चौकाने वाला बयान दिए
एमा स्टोन बनीं सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस, टॉप में किसी भारतीय को नहीं मिली जगह
हुमा का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब उनका आधा परिवार पाकिस्तान में ही छूट गया था और उन्हें इस बात का दुःख आज भी होता है हुमा ने बताया कि उनके दादा फारुखुद्दीन कुरेशी का जन्म भारत में हुआ था लेकिन उस समय भारत और पाकिस्तान का विभाजन नही हुआ था | बह दिल से अपने भारत को प्यार करती है.
भारत पकिस्तान विभाजन के समय सन 1947 के बाद हुमा के दादा जी कि 2 बहने पाकिस्तान में ही छुट गयी थी और हुमा के दादाजी दिल्ली आ गये और इस बात का दुःख आज भी हुमा और उनके परिवार वालो को होता है।
बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिये अपनी पहचान बनाने वाली हुमा कुरेशी ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताया कि “पार्टीशन 1947” एक इमोशनल कहानी है जो कि दोनों मुल्कों में जो दुःख इनके परिवारों ने झेला है उसे आप इस फिल्म के जरिये देख सकेंगे