एजेंसी/वॉशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन लगभग आमने-सामने के मुकाबले के लिए तैयार है। नए पोल के मुताबिक पहली बार ट्रंप हिलेरी पर भारी पड़ते दिख रहे है। पोल में शामिल लोगों ने दोनों के बारे में प्रतिकूल राय दी है।
हांलाकि दोनों के बीच का अतंर काफी कम है। फॉक्स न्यूज के ताजा पोल के अनुसार, सामान्य चुनाव में ट्रंप के पास 45 प्रतिशत समर्थन है जब कि हिलेरी के पास 42 प्रतिशत। इस माह इंडियाना प्रांत में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप के सामने अब कोई प्रतिद्धंद्धी नहीं बचा है।
इसलिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वो इकलौते उम्मीदवार है। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी के सामने अब भी बर्नी सैंडर्स डंटे हुए है। सैंडर्स ने कई राज्यों के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, सैंडर्स के पास अब भी 46 प्रतिशत समर्थन है। इस मामले में ट्रंप के प्रति 56 फीसदी लोगों ने प्रतिकूल राय दी है और हिलवेरी के खिलाफ 61 फीशधई लोगों ने।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal