हिमाचल प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of Secondary Education, HPBOSE) ने दसवीं के नतीजों के ऐलान के बाद अब 12वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस बार 76.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट स्ट्रीम में शिमला की श्रुति कश्यप ने टॉप किया है. उन्होंने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वही ओवरआल टॉपर भी हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.
देखें टॉपर्स लिस्ट
कॉमर्स
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत
आटर्स
1. श्रुति कश्यप, शिमला : 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर : 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर : 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला : 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन : 96.8 प्रतिशत
साइंस
1. प्रकाश कुमार, कुल्लू : 99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना : 99.2 फीसदी
3. तनीषा, कांगड़ा : 99 प्रतिशत
4. अभिनव करमानी, कांगड़ा : 98.8 फीसदी
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर : 98.6 प्रतिशत
बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने गुरुवार को नतीजों की घोषणा की. इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 95 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. पिछले हफ्ते ही मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में भी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान किया गया था.