जल्द ही ‘न्यूटन स्टार’ राजकुमार राव अपनी ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ श्रद्धा कपूर के साथ फैंस को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अपनी और श्रद्धा की एक फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘अब हमारे पास फिल्म का नाम है। हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ की शूटिंग शुरू। शूटिंग रोमांचक होगी।

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के साथ दिखे ‘न्यूटन’, हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ की शुरू हुई शूटिंग
फिल्म ‘स्त्री’ का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। ये वहीं लोग है जिन्होंने ‘शोर इन द सिटी, गो गोआ गॉन और हैप्पी एंडिंग’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है। बता दें ‘न्यूटन’ स्टार को कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
राजकुमार राव ने बॉलीवुड को ‘बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना, बहन होगी तेरी, राब्ता जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। जबकि श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।