80 के दशक में एक ऐसी हीरोइन रही जिसे बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका, लेकिन जब खुद चमकने का वक्त आया तो ना जाने कहां ओझल हो गई।
ये थी एक्ट्रेस किम यशपाल। किम को लोग भले ही नाम से ना पहचानें लेकिन उनकी फोटो देख जरूर उन्हें वो गाना ‘जिमी जिमी आजा आजा’ याद आ जाएगा।‘डिस्को डांसर’ का ये गाना किम यशपाल पर फिल्माया गया था। फिल्म में उनके साथ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी थे और ये हिट रही। किम का फिल्मी करियर भी चल निकला।
सनी लियोन के ऐड पर फिर मचा बवाल, कही इतनी बड़ी बात…
‘डिस्को डांसर’ से पहले वो ‘नसीब’ और ‘फिर वही रात’ में काम कर चुकीं थीं। इन फिल्मों में भी किम के काम को काफी पसंद किया गया था।किम का करियर अच्छा चल रहा था, राजेश खन्ना से लेकर डेनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई बड़े स्टार्स के सात किम यशपाल को काम करने का मौका मिला। प्रोफेशनल लेवल पर तो सब सही चल रहा था लेकिन असल जिंदगी में किम को प्यार की तलाश थी।जल्द ही उनकी ये तलाश भी पूरी हो गई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डेनी उनकी जिंदगी में आए और कब दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला।सालों तक किसी को कुछ खबर नहीं हुई कि किम कहां गईं। यहां तक कि बीच में उनकी मौत की अफवाहें भी खूब उड़ीं, लेकिन वो अफवाह सच हैं या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि सोशल मीडिया पर उनका एक फेसबुक अकाउंट है जिससे पता चलता है कि वो मुंबई में ही गुमनाम जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन उसमें भी आखिरी पोस्ट साल 2014 का है और तब से लेकर अभी तक किम का कुछ अता-पता नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal