हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इस बीच सभी राजनीतिक दल चुनाव युद्धस्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं भाजपा अलाकमान ने हरियाणा चुनाव को लेकर दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक बनाई जाएगी। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के साथ साथ हरियाणा विधानसभा में टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा होगी।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। सूबे की नई सरकार बनाने के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे।
हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम
चुनाव का गजट नोटिफिकेशन 5 सितंबर 2024
नामांकन 12 सितंबर 2024
नामांकन की जांच 13 सितंबर 2024
नामांकन वापसी 16 सितंबर 2024
मतदान का की तारीख 1 अक्टूबर 2024
चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर 2024
चुनाव के सभी कार्यक्रम 6 अक्टूब 2024 तक खत्म हो जाएंगे। इसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal