हरियाणा में आज घनी धुंध छाई हुई है। बारिश की बूंदों की तरह धुंध टपक रही है। घनी धुंध के कारण सड़कों पर ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही है। पानीपत, सोनीपत समेत कई शहर धुंध की चपेट में हैं। पानीपत, बालसमंद और रेवाड़ी में तो विजिबिलिटी जीरो है। अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप खिलेगी, लेकिन आज रात से मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। आज रात से पूरे हरियाणा में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा, जिससे पूरे हरियाणा में बारिश के आसार बन रहे हैं।
इसे लेकर मौसम विभाग ने हरियाणा के 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए अभी रुक जाना चाहिए। इस दौरान कोहरा और दिन में तापमान गिरने से कोल्ड डे भी रहेगा।
बारिश का यलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने 10 की रात से मौसम बदलने के बाद हरियाणा के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) शामिल हैं। बाकी के जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।