फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बहुत जल्द हंगामा के सीक्वल में परेश रावल के साथ काम करती नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी हंगामा के सीक्वल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। शिल्पा फिल्म में परेश रावल के साथ नजर आएंगी। ‘हंगामा 2’ में मिजान जाफरी और दक्षिण अभिनेता प्रणिता सुभाष भी होंगी। मिड डे की एक रिपोर्ट में निर्देशक प्रियदर्शन के हवाले से लिखा गया है, ‘हंगामा 2 की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी। इस भूमिका के लिए मुझे ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थीं जो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हो। शिल्पा फिल्म में एक ग्लैमरस और सबसे मजेदार किरदार निभा रही हैं। वह परेश रावल के साथ नजर आ सकती है। हमने फिल्म का टाइटल हंगामा 2 रखा है क्योंकि इसमें भ्रम और गलतफहमी से होने वाली मजाकिया डबल सिचुएशन हैं।’

एक सूत्र के मुताबिक से यह भी कहा गया है, ‘भले ही इसे हंगामा की अगली कड़ी के तौर पर देखा जा रहा हों लेकिन यह फिल्म 2003 की हिट का अगला भाग नहीं है और इसकी एक अलग कहानी है। शिल्पा एक ग्लैमरस करियर ओरिएंटेड महिला की भूमिका निभा रही हैं। जिसके साथ एक मजेदार गलतफहमी हो जाती हैंl शिल्पा शेट्टी ने कॉमेडी फ़िल्में काफी हद तक कम की हैं। इसलिए जब यह भूमिका उसके काम आई तो वह इसे करने से मना नहीं कर पाई।’
शिल्पा को सब्बीर खान की एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ में भी नजर आएंगीl जो 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की अहम भूमिका हैं। शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनय की शुरुआत 1993 की थ्रिलर फिल्म बाज़ीगर से की। इसके बाद में उन्हें ‘मैं ख़िलाड़ी तू अनाड़ी’, जानवर, धड़कन, दस, लाइफ इन ए मेट्रो और फ़िर मिलेंगे जैसी फ़िल्मों में देखा गया। बीते हफ्ते शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ अपनी शादी की 10 वीं सालगिरह मनाते जापान में नजर आई।
https://www.instagram.com/p/B4xK6hDhHFo/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal