मुंबई। भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल 50000 डॉलर इनामी राशि के सीसीआई अंतरराष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू-सीसीआई इंटरनेश्नल स्क्वॉश सर्किट के फाइनल में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर हो हराकर चैम्पियन बने. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले गए टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने एकतरफा मुकाबले में पांचवें वरीय म्यूलर को 11-6 11-8 11-8 से हराया.
विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज राष्ट्रीय चैम्पियन घोषाल को इस जीत से 7,671 डॉलर की इनामी राशि मिली. यह उनके पेशेवर करियर का सातवां खिताब है. चैम्पियन बनने के बाद 31 वर्षीय घोषाल ने कहा कि यह ट्रॉफी उनके लिए खास है.
उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह खिताब जीतकर मैं खुश हूं. पीएसए और 50000 डॉलर इनामी श्रेणी में यह मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है. मैं सितंबर में मकाऊ में फाइनल में पहुंचा था लेकिन हार गया. इस सप्ताह मैंने अपने शरीर (फिटनेस) का काफी ख्याल रखा और मुझे खुशी है कि इसका नजीता मिला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
