अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, वजह इस बार कंगना रनौत नहीं कोई और है।

साउथ की ‘क्वीन’ तमन्ना भाटिया ने अभिनेता ऋतिक के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने ऋतिक के लिए प्यार भरा संदेश भी लिखा है। ‘जब आप अपने पसंदीदा हीरो से मिलते हैं’

तमन्ना ने ट्विटर पर भी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मन में उम्मीद थी कि किसी दिन अपने पसंदीदा नायक से मुलाकात होगी। आज मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि वर्षो बाद आखिर वह दिन आ गया।

तमन्ना भाटिया और ऋतिक रोशन की इस मुलाकात को लेकर इंडस्ट्री में कई चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, ऋतिक सुपर-30 के आनंद कुमार की एक बायोपिक कर रहे हैं। साथ ही क्रिश-4 की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कयासों का बाजार गर्म है कि तमन्ना किस प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक से मिलीं।

आईआईटी कोचिंग मास्टर आनंद कुमार की बायोपिक और वाणी कपूर-टाईगर श्रॉफ वाली यशराज बैनर की फिल्म का नाम तय नहीं है, क्रिश-4 की तैयारियां सिर्फ शुरू ही हुई है। ऐसे में अगर किसी प्रोजेक्ट में तमन्ना ऋतिक के साथ नजर आ जाए तो ताज्जुब की बात नहीं होगी।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal