क्या आप भी इस बात से सहमत हैं कि सोशल मीडिया जो इन दोनों दुनियाभर के लोगों से जुड़ने का माध्यम बना हुआ है, उस जुड़ाव में न तो अपनापन है और न ही असली रूची, बल्कि प्रतिस्पर्धा और जलन अधिक है? हाल ही में मुंबई में एक एनजीओ द्वारा 223 लोगों पर हुए सर्वेके बाद यह बात साबित भी हुई है। इस सर्वे में लोगों से की गई बातचीत के बाद पता चला है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाला जुड़ाव असली नहीं बल्कि केवल दिखावा मात्र है। इसमें न तो अपनत्व है और ना ही किसी के लिए कोई फीलिंग्स…
कई गुना बढ़ गई हैं दूरियां
सोशल मीडिया ने लोगों के बीच बातचीत के नए तरीकों को विकसित किया। मिलकर बात करने या फोन पर बात करने की जगह मेसेजिंग ने ले ली। इस तरह के तरीकों ने एक दूसरे के विषय में जानकारी को कम और सतही कर दिया है। देखा जाए तो हमें अब हर चीज का अंदाजा होता है लेकिन पूरी बात नहीं मालूम होती। नतीजा, लोगों के बीच दूरियां कई गुना बढ़ गई हैं। इन दूरियों ने लोगों को अकेलेपन से भर दिया है। जहां पहले लोगों को एक-दूसरे का साथ मिलता था अब मेसेज से ही काम चलाना पड़ता है। यह सच है कि सोशल मीडिया और अन्य नए साधनों से हम पहले से कहीं अधिक लोगों से जुड़े रहते हैं, परंतु इस जुड़ाव में अधूरापन है।
यह सितारे हैं सोशल मीडिया से दूर
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती हैं और इसीलिए ट्विटर-फेसबुक पर कोई उपस्थिति नहीं चाहतीं। वह कहती हैं कि अपनी लाइफ की भी कोई प्रिवेसी होती है। अपनी पत्नी करीना की ही तरह सैफ भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। वो किताबें पढ़ना और अकेले समय बिताना ही पसंद करते हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है, ‘सोशल मीडिया मुझे कभी रास नहीं आया।’ इसी तरह अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी हमेशा खुद को सोशल मीडिया से दूर ही रखती हैं। अभिनेता रणबीर कपूर ने तो सीधे शब्दों में कह दिया था कि ट्विटर उन्हें एक्ट्रा सिरदर्द लगता है। हालांकि सोशल मीडिया पर रणबीर के फैंस लाखों में हैं और उनसे जुड़ी हर खबर अपडेट होती रहती है। लेकिन रणबीर ने सोच रखा है कि वे ट्विटर से दूरी बनाए रखेंगे।
जुड़ाव में अपनेपन से ज्यादा जलन
दूसरे की फोटो देखी नहीं कि जलन से मर गए। यह सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है। फिर सामने वाले की फोटो लाइक करने में भी दस बार सोचते हैं क्योंकि अंदर से तो मन करता नहीं है और बेमन से फिर फोटो लाइक करनी पड़ती है या कोई कमेंट लिख दिया। बात यहीं पर खत्म नहीं होती, फिर तैयारियां शुरू हो जाती हैं अपनी फोटो सामने वाले से बेहतर डालने की।
सोशल मीडिया एक दूसरे से जुड़ने से ज्यादा अपनी चीजें दिखाने का माध्यम बनता जा रहा है। अपनी ड्रेस, कार, फॉरेन ट्रिप कुछ भी दिखाना हो, तो तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर दो। अब तो हालत यह होते जा रहे हैं लोग काम कम करते हैं और सोशल मीडिया पर दिखाते ज्यादा हैं। हममें से कितने ही लोग होंगे जो किसी कार्य को करने में इसलिए रूचि रखते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए उनका काम अधिक से अधिक लोगों की नजर में आएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal