मंगलवार को सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ 7 फेरों के बंधन में बंध गईं. एक्ट्रेस की हाई प्रोफाइल वेडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. मंगलवार की शाम को मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. सभी ने जमकर मस्ती और धमाल किया.
सोनम के रिसेप्शन में डांस फ्लोर पर खूब रंग जमा. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं. लेकिन इन सबमें खास है सलमान खान, शाहरुख खान का एकसाथ डांस करना.
बॉलीवुड फैंस के लिए सोनम के रिसेप्शन से सामने आए दोनों खान के डांस और गाना गाते हुए वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. पहली बार दोनों का ऐसा दोस्ताना देखने को मिला है. सलमान खान ने जहां टन टना टन और आज की पार्टी सॉन्ग गाया. वहीं शाहरुख ने उनकी ट्यून पर जमकर डांस किया. पार्टी में सिंगर मीका सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कई रॉकिंग सॉन्ग गाए. सोनम के पापा अनिल कपूर ने अपने हिट सॉन्ग ‘माई नेम इज लखन’ का सिग्नेचर स्टेप किया.
स्टेज पर सलमान, शाहरुख के साथ अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने जमकर डांस किया. देखें सोनम के रिसेप्शन के ये शानदार विडियो
देखें विडियो:-
OMG!!! This is iconic!!! @arjunkapoor where are youuu baba!! #SonamKiShaadi #srk #salmankhan on stage!!😍😍😍 @iamsrk @beingsalmankhan . . . . . #arjunkapoor #sonamkimehndi #weddingreception #everydayphenomenal #mehndi #sangeet #bride #weddingdiaries #indianwedding #sonamkapoor #punjabiwedding #veerediwedding #vd #ak #kjo #bollywood #bollywoodvideo #bollywoodwedding #anilkapoor #wedding #bollywood #bollywoodvideos #kapoors #rheakapoor #sonamkapoorwedding
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal