Sunday , 2 April 2023

सोनम कपूर के प्राइवेट पार्ट से हुई छेड़खानी, बॉलीवुड में बवाल

Loading...

मुंबई सोनम कपूर की मानें तो जब वे छोटी थीं, तब उनके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की गई थी। यह खुलासा उन्हें जाने-माने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के ईयर एंडिंग शो ‘द बॉलीवुड राउंडटेबल 2016’ में किया।

Loading...
img_20161213114102शो का प्रोमो सोमवार को रिलीज किया गया है, जिसमें सोनम के अलावा, विद्या बालन, राधिका आप्टे, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट भी राजीव के साथ टेबल शेयर करतीं नजर आ रही हैं
एक्सपीरियंस शेयर करते हुए हुईं इमोशनल
राजीव के शो में सोनम सेक्शुअल अब्यूज के मुद्दे पर बात कर रही थीं। इस दौरान वे तब इमोशनल हो गईं, जब उन्होंने अपने साथ हुए मोलेस्टेशन की घटना शेयर की। सोनम ने कहा, “मुझे पता है कि जब मैं छोटी थी, तब मेरे साथ मोलेस्टेशन हुआ था और यह बहुत ही शॉकिंग था।” हालांकि, प्रोमो में सोनम ने यह नहीं बताया कि उन्हें किसने मोलेस्ट किया था। विद्या, अनुष्का, राधिका और आलिया ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
कई चैरिटीज को सपोर्ट करती हैं सोनम
सोनम कपूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं। वे ब्रैस्ट कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक करती रहती हैं। साथ ही LGBT राइट्स के लिए भी आवाज उठाती रही हैं। सोनम उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जिन्हें ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के एंडोर्समेंट के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
फिलहाल, सोनम के पास नहीं कोई फिल्म
31 साल की सोनम साल 2007 में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आखिरी बार डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म ‘नीरजा’ में नजर आई थीं। इसके बाद वे अपनी बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन में बन रही ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल, सोनम के पास कोई फिल्म नहीं है। फिलहाल फैशन शोज और अवॉर्ड फंक्शंस में उनके परफॉर्मेंस देखे जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com