बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 306 अंक की गिरावट के साथ 34344 के स्तर पर और निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 10429 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसद और स्मॉलकैप 0.47 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
मेटल शेयर्स में मुनाफावसूली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल (3.74 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.36 फीसद), ऑटो (0.48 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.63 फीसद), एफएमसीजी (0.62 फीसद, आईटी (0.15 फीसद), फार्मा (0.61 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.67 फीसद) और रियल्टी (0.86 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
हिंदपेट्रो टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान में, 35 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन, टेक महिंद्रा, सिप्ला, यूपीएल और एलटी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर्स में हुई है।
करीब 3.15 बजे
शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 3.15 बजे बाजार दिन के निम्न स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 307 अंक गिरकर 34343 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंक की गिरावट के साथ 10426 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।
शुरुआती मिनटों में
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.38 अंक की मामूली गिरावट के साथ 34635 के स्तर पर और निफ्टी 1.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10535 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसद की गिरावट औऱ स्मॉलकैप में 0.03 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.08 फीसद की गिरावट के साथ 22712 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.84 फीसद की कमजोरी के साथ 3187 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.99 फीसद की गिरावट के साथ 30932 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 2467 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 24834 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 2724 के स्तर पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 7378 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं
मेटल शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल (1.27 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.01 फीसद), ऑटो (0.18 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.06 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.22 फीसद) और रियल्टी (0.37 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
आईओसी टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 21 हरे निशान और 29 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्विस, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट आइओसी, अल्ट्रा सीमेंट, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट् के शेयर्स में है