केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। इसमें मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा में प्रतीक कुमार राय ने 97 फीसदी अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर स्मृति बिष्ट ने 96.3% अंक हासिल किए। इसके अलावा, बारहवीं कक्षा में लक्ष्य ने 97% अंक के साथ पहला और हर्ष केदावात ने 96.2% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, मयूर विहार फेज 1 स्थित एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा के 262 छात्रों में से 57 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। इसके अलावा, बाहरवीं कक्षा के 228 छात्रों में से 43 ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। शाहदरा स्थित एसआर कैंपिटल पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा और 14 से अधिक छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए। वहीं, लिटिल फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बारहवीं के छात्र गौरव कोहली ने 98.6% हासिल कर स्कूल में टॉप किया।
आईपी एक्सटेंशन स्थित मयूर पब्लिक स्कूल के दसवीं और बारहवीं का 100 फीसदी परिणाम रहा। दसवीं कक्षा में तिथि बिंदल ने 96% अंक प्राप्त कर पहला स्थान, दिव्यम बहुगुणा ने 95% प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, बारहवीं कक्षा में प्रियाणी जोशी ने 97% अंक प्राप्त कर पहला स्थान व आराधना अय्यर ने 96.4% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा शरद विहार स्थित हैप्पी इंग्लिश स्कूल में दसवीं कक्षा की रेनी अरोड़ा ने 98.2% पर पहला स्थान, आरव जैन ने 97% पर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, भारत नेशनल पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के शिवांश दक्ष ने 97.8% पर पहला स्थान, विधि गुप्ता, आर्यन भाटिया व सारांश शर्मा ने 96.6% पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
शानदार रहा छात्रों का प्रदर्शन
राजधानी के स्कूलों में बारहवीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूलों ने सभी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ऐसे में, शालीमार बाग स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अल्का कपूर ने बताया कि उनके विद्यालय के बारहवीं कक्षा के शानदार परिणाम आए हैं। बारहवीं के छात्रों ने 100 फीसदी परिणाम के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों में 319 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 636 बार डिस्टिंक्शन और 796 प्रथम श्रेणी हासिल की गई। उन्होंने कहा कि 26 छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। वहीं, मयूर विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कक्षा का 100 फीसदी परिणाम रहा। इसमें शिवांश पांडे ने 98.4% पर पहला स्थान, मृणालिनी वाजपेयी का 98.2% पर दूसरा स्थान रहा। इसके अलावा रोहिणी स्थित तितिक्षा पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा की वंशिका शर्मा ने 97.2% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal