सिगरेट पीने वाला अगर इसकी मांग करे तो उस कितना भी गुस्सा आ सकता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकता जो इस महिला ने किया।

यह खतरनाक वाकया यरूशलेम के बीट बेतलेहम स्ट्रीट के एक पेट्रोल स्टेशन पर हुआ। इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि उसने यही दावा किया कि कोई गलत काम नहीं किया है।
पुलिस के मुताबिक उस शख्स ने नोजल बाहर निकालकर कइयों की जाने बचा ली वरना बड़ा धमाका हो सकता था।