सिगरेट पीने वाला अगर इसकी मांग करे तो उस कितना भी गुस्सा आ सकता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकता जो इस महिला ने किया।
एक महिला ने सिगरेट मागने पर ने मिलने की वजह से पेट्रोल पंप को ही फूंक दिया। एक महिला पेट्रोल पंप पर एक शख्स से सिगरेट मांगती है लेकिन वह देने से मना कर देता है और फिर क्या था वह महिला उस शख्स की तरफ बढ़ती है कार में डल रह पेट्रोल में आग लगा देती है। वह शख्स तुरंत पाइप का नोजल टैंक से हटाता है और वहां से भाग जाता है।यह खतरनाक वाकया यरूशलेम के बीट बेतलेहम स्ट्रीट के एक पेट्रोल स्टेशन पर हुआ। इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि उसने यही दावा किया कि कोई गलत काम नहीं किया है।
पुलिस के मुताबिक उस शख्स ने नोजल बाहर निकालकर कइयों की जाने बचा ली वरना बड़ा धमाका हो सकता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal