एजेंसी/ पेरिस: वर्ल्ड की दिग्गज तेंजिस जोड़ी भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने बुधवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में विजयी आगाज कर दिया है. महिला युगल में शीर्ष वरीय सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने दारिया कासातकिना और एलेक्सजांद्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराकर अपने रिकॉर्ड लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाया.
इंडो-स्विस जोड़ी मौजूदा विंबलडन, अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन है. अब इस जोड़ी का अगला मुकाबला अगले दौर में कारिन नाप और मैंडी मिनेला की जोड़ी और नाओ हिबिनो और एरि होजोमी की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा.
सानिया-हिंंगिस को मुकाबले में पहला सेट जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन दूसरे सेट में आसानी से 6-2 से जीत दर्ज की. पुरुषों के मुकाबले में, भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने रोमानिया जोड़ीदार ब्लोरिन मर्जिया के साथ फ्रांस के स्टीफन रॉबर्ट और एलेक्जेंडर को आसानी से 6-2, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई,.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal