नई दिल्ली ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी छोटे पर्दे पर संस्कारी गोपी बहू के तौर पर नजर आती है। अक्सर उन्हें साड़ी या सूट पहने देखा होगा लेकिन अब इस संस्कारी बहू का बेहद हॉट लुक सामने आया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स के टेली कैलेंडर के लिए दोबोलीना के अलावा और भी टीवी एक्ट्रेस इस कैलेंडर का हिस्सा बनेंगी। जिनमे सुकृति कांडपाल,निया शर्मा, सुरभि ज्योति,टीना दत्ता, व्रुशिका मेहता, रिद्धि डोगरा.विभा आनन्द,पूजा गौर, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट नजर आयेंगीं।