नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया से सन्यास लेने के बाद पूर्व बल्लेबाज और मौजूद ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर ट्वीट किया, और न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बाउडेन(Billy Bowden) को एक अनोखे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
एक बार फिर हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर उड़ाया धोनी का मज़ाक इंग्लैंड के इस अंपायर की मौजूदगी दर्शको को हमेशा से ही लुभाती रही है. बाउडेन 11 अप्रैल को 54 साल के हो गए. वही ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने बाउडेन के ही अंदाज में बर्थडे विश किया है.
इंग्लैंड के इस अंपायर की मौजूदगी दर्शको को हमेशा से ही लुभाती रही है. बाउडेन 11 अप्रैल को 54 साल के हो गए. वही ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग ने बाउडेन के ही अंदाज में बर्थडे विश किया है.
आईपीएल 10: कोलकाता नाइट राउडर्स के सलामी बल्लेबाज हुए चोटिल
सहवाग ने ट्वीट किया, सबसे खुश और मनोरंजक अंपायर बिली बाउडेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. अगर घी सीधी उंगली से ना निकले, तो बिली है ना. बता दे बिली के मैदान में कई फैसलों के इशारे कुछ अलग रहे, जो उनकी लोकप्रियता के कारण बने. बल्लेबाजों को आउट देते वक्त उन्होंने कभी सीधी उंगली नहीं दिखाई, बल्कि उसे मोड़ लेते थे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
