टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग जिस तरह से पहले मैदान पर गेंदबाज़ों की धुनाई करते थे, ठीक उसी तरह अब वो ट्विटर पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही सहवाग ट्विटर पर दुनिया के तमाम गंभीर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इस बार सहवाग ने छोटे बच्चों की किताबों के छपे कॉन्टेंट को लेकर एक ट्वीट किया है।
सहवाग ने अब प्राइमरी स्कूल की किताबों में छपे कॉन्टेंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सहवाग ने इंग्लिश की किताब में छपे कॉन्टेंट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में अंग्रेजी की किताब में बड़े परिवार पर लिखी गई बातों पर गुस्सा जाहिर किया है। किताब में छात्रों को यह पढ़ाया जा रहा है कि एक बड़ा परिवार कभी सुखी जीवन नहीं बिताता। इस किताब में बड़े परिवार की परिभाषा कुछ इस तरह से बताई गई है – ‘बड़े परिवार में माता-पिता के अलावा दादा-दादी के अलावा कई बच्चे होते हैं। एक बड़ा परिवार कभी भी सुखी जीवन नहीं जीता।’