सलमान खान को बॉलीवुड में सबसे दबंग अभिनेता माना जाता है. साथ ही वे अपनी असल ज़िंदगी में भी एक निडर व्यक्ति ही है. सभी को डराकर ही रखते है. लेकिन ऐसी क्या बात हो गयी की सलमान आपने आप को कायर कहने लगे.
अपना ही रेप होते देख फुट फुट कर रोने लगी रवीना टंडन
दरअसल हाल ही में सलमान खान ताज लैंड्स एंड में पुराने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ के लॉन्चिंग मौके पर पहुंचे थे. जहाँ सलमान से उन्ही की बयोपिक के बारे में सवाल कर लिया गया.
अभी अभी: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार की बीवी…
जिसका जबाब देते हुए सलमान ने कहा कि अपनी बयोपिक लिखने के लिए बहुत हिम्मत कि जरुरत होती है. जो मुझमे नहीं है और इस मामले में मै थोड़ा कायर हूँ. मै कभी हिम्मत नहीं कर पाउँगा. साथ ही हम आपको यह भी बता दे कि इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र,धर्मेंद्र इरफ़ान भी मौजूद थे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal