टैक्स पेयर्स की मुश्किल और टैक्स अधिकारयों की प्रताड़ना को कम करने के लिये सरकार कुछ मानदंडों में ढील देने के बारे में सोच रही है।
– नोटबंदी के बाद बैंकों में काफी मात्रा में पैसा जमा हुआ है, सरकार में एक वर्ग का मानना है कि टैक्स अधिकारी आम आदमी को परेशान कर पैसा न वसूलने पाएं इसके लिए सभी मानदंडों पर गौर किया जा रहा है।
– जानकारी के मुताबिक एक सीमा के नीचे जमा राशि पर जांच नहीं शुरू होगी।
– 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच खाते में जमा हुए नोटों का विश्लेषण किया जा रहा है।
– शुरू में सरकार ने कहा था कि गृहणियों और छोटे व्यापारियों द्वारा दो से ढाई लाख जमा करने पर जांच नहीं होगी।
– हालांकि 10 नवंबर के बाद जनधन खाते में 30,000 और उससे ज्यादा जमा कराने वाले खातों की जांच की जा रही है।
– पांच राज्यों में विधानसभा में चुनाव होने के कारण बीजेपी और विपक्ष इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में लगे हुए हैं।
– ईमानदार लोगों को सवालों के घेरे में न आना पड़े इसके बारे में सरकार सोच रही है।
– खबर के मुताबिक जिन्होंने सीमा के भीतर पैसे जमा किये हैं उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा और उनके खिलाफ कोई जांच नहीं होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal